कानून की इज़्ज़त न करने वाले संगठनों पर बेन लगाए सरकार : आतिफ

Government ban organizations who not respecting law
Government ban organizations who not respecting law

जो संगठन धर्म के नाम पर जातिवाद के नाम पर हिंसा करते है,कानून की इज्ज़त नही करते और सम्प्रदायकता और नफरत फैलाने का काम करते हैं उन पर सरकार को तत्काल बेन लगाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और जो लोग ऐसे संगठनों की पीछे से मदद कर रहे है उनके नाम भी खुलकर सामने आने चाहिए|

हाल ही में बुलन्दशहर ज़िले में कुछ असमाजिक लोगो के द्वारा अराजकता और हिंसा का माहौल बनाने की जो नाकाम कोशिश हुई उसी पर प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय महासचिव प्रशासन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को ऐसे संगठनों और दलो को समाप्त कर देना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

जो संगठन धर्म और जातिवाद के नाम पर कानून की इज्ज़त नही करते और सम्प्रदायकता और नफरत फैलाने का काम करते हैं उन पर बैन लगना चाहिए, नही तो देश के भाई चारे को खतरा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत उसकी कड़ी निंदा करता है

बुलन्दशहर ज़िले में एक बेकुसूर थाना प्रभारी की जो बेरहमी से हत्या की गयी, राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत उसकी कड़ी निंदा करता है और दुख की इस घड़ी में उस जाबांज़ पुलिस अफसर को श्रदांजली अर्पित करता है जिस की वजह से बहुत बड़ा दंगा होते होते रह गया।

आतिफ ने कहा कि पूरे भारत मे उन संगठनों पर बैन होना चाहिए जो धर्म के नाम पर ,कभी गाय के नाम पर कभी मॉब लीचिंग के नाप पर कभी हिन्दू मुस्लिम के नाम पर इंसानियत का कत्ल करते है और कानून को ताख पर रख देते हैं ऐसे संगठनो पर सरकार को बैन लगाना चाहिये नही तो देश के भाई चारे को खतरा है|

आतिफ ने देश मे बड़ रहे सम्प्रदायक माहौल पर चिन्ता जताई है और देशवासियो से अपील भी की है की किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे और भाई चारे से रहे,गलत अफवाह फैलाने वालो की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दे।

जरा यह भी पढ़े