सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Anti Human Trafficking
प्रतिकात्मक चित्र
Anti Human Trafficking

देहरादून। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ( Anti Human Trafficking Cell ) व पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नौकरी का झांसा देकर छह पीड़िताओं को देहव्यापार में झोंकने का काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जो कि दिल्ली व नेपाल के रहने वाले है व देह व्यापार के धन्धे में लिप्त है, व दिल्ली व हिमाचल से लडकियां लाकर देहरादून से मसूरी की ओर जा रहे है।

सूचना पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल इस बात से एसएसपी दून को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन सेल के साथ मसूरी रोड चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को डाईवर्जन तिराहे पर 02 संदिग्ध कारें दिखाई दी। जिन्हे रोककर उनकी तलाशी ली गयी।

कब्जे से 03 पीडिताएं मुक्त करायी

चैकिंग में पुलिस को आरोपियों ने अपना नाम राहुल सिंह चौहान पुत्र बिशन्दर सिंह चौहान निवासी क सर्कुलर रोड सोनिया विहार नई दिल्ली उम्र 23 वर्ष व अन्य दूसरे ने आलोक सिंह पुत्र राजबीर सिहं निवासी ग्राम मदनापुर पो.आ. मदनापुर शाहजहां उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष बताया।

उनकी कार में 03 पीडिताए भी बैठी थी। अन्य कार इंडिगों वाहन के चालक ने अपना नाम मोनू गुंसाई पुत्र नन्द कुमाली निवासी बह्मपुरी पटेलनगर उम्र 26 वर्ष व अन्य ने अपना नाम रोबिन पुत्र धनबहादूर निवासी पीपिंग जिला अराहाथी नेपाल उम्र 35 वर्ष बताया। जिनके कब्जे से 03 पीडिताएं मुक्त करायी गयी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रोबिन हम तीनों को मोनू गुंसाई की कार में बैठाकर नौकरी के नाम पर झांसा देकर व प्रलोभन देकर दिल्ली से देहरादून मसूरी ले जा रहा था। आरोपी देह व्यापार से अधिक पैसा कमाना चाहते थे, परन्तु पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े