युवाओं ने रैंप पर बिखेरे जलवे

Young people on ramp
रैंप पर जलवे बिखेरते हुए।
Young people on ramp

देहरादून। Young people on ramp मिस्टर और मिस इंडिया के ऑडिशन चकराता रोड में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने रैम्प पर कैट वॅाक किया। इस दौरान तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया।

रविवार को यारा दी महफिल में आयोजित ग्रैंड फिनाले फैशन ऑडिशन किया गया। फिनाले में जीते हुए प्रतिभागियों का चयन इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया की तरफ से किया जाएगा। इस दौरान आयोजक सूफी शाबरी ने कहा कि जो युवक युवतियां मॉडलिंग में नाम कमाना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

ऑडिशन के दौरान युवक युक्तियां अपने हुनर का परिचय दिया। इस दौरान अम्मी कौर, स्वेता त्यागी, रोली वर्मा, अन्नू वर्मा, अक्षत वर्मा शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़ें