दोहरे हत्याकांड : पत्नी ने पति तो बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा

Wife kills husband and son kills mother
मौके पर मौजूद लोग।

Wife kills husband and son kills mother

हरिद्वार। Wife kills husband and son kills mother रविवार को दोहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई। घटना दोपहर बाद बहादराबाद के मरगूबपुर गांव की है। पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

वहीं इसके बाद गुस्से में आकर उसके सौतेले बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इनामुलहक जमील और उसकी पत्नी सितारा के बीच झगड़ा हुआ था। सितारा शनिवार रात ही घर आई थी।

दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो गुस्से में सितारा ने पति इनामुलहक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जब यह सब इनामुलहक के बेटे तोहिद को पता लगा तो गुस्से में आकर उसने अपनी सौतेली मां सितारा का गला दबा दिया।

जानकारी के अनुसार तोहिद खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

जरा इसे भी पढ़े

लोगों से करोड़ों ठगने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
जेल से 60 मोबाइल बरामद
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल की सजा