शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Two smugglers arrested with liquor consignment
पकड़े गए आरोपी।

देहरादून। Two smugglers arrested with liquor consignment पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 पेटी शराब पकड़ी है। साथ ही कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। जिससे शराब तस्करी की जा रही थी। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के पास गश्त के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकी। पुलिस को देखते ही कार सवार पसीना-पसीना हो गए। जब कार की तलाशी तो 25 पेटी शराब बरामद हुई। जिसके बाद शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने तत्काल कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शराब तस्करों ने अपने नाम अनिल यादव और सुनील निवासी ऋषिकेश, शिवाजी नगर बताए है। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

31 लाख की स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
भालू की दुर्लभ पित्त की थैली के साथ जीव तस्कर को दबोचा
अफीम के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार