मुंबई । टेलीविजन से फिल्मों की ओर आने वाले कलाकारों में अब माॅनी राॅय का नाम भी शामिल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी पिफल्म तुम बिन-2 में माॅनी को एक पंजाबी गाने पर थिरकते हुए देखा जाएगा। ये फिल्म का एकमात्रा आइटम सांग है, जिसे माॅनी पर पिफल्माया जाएगा। इस गाने की शूटिंग अगले सप्ताह मुंबई में की जाएगी। इस गाने को हार्डी संध्ु, नेहा कक्कर और रफ्रतार सिंह ने गाया है, जबकि रेमो डिसूजा इसका डांस डायरेक्शन करेंगे। इस गाने में माॅनी के अलावा पिफल्म के प्रमुऽ कलाकार नेहा शर्मा, आदित्य सील और अशीम गुलाटी भी नजर आएंगे। टी-सीरिज के भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा वाली ये फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस गाने को पिफल्म में जोड़ने का पफैसला हाल ही में लिया गया है।