पटना । समाजवाद आन्दोलन के प्रखर नेता डॉ. राममनोहर लोहिया को आज उनकी जयंती के अवसर पर लोहिया उद्यान लोहिया नगर कंकडबाग में अयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविन्द एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक सह पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व महासचिव राज्य नागरिक परिषद छोटू सिंह, बिहार राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य रामनरेश भगत मालाकार, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश मांझी, विनोद कुमार सिंह सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. राम मनोहर लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया तथा आरती पूजन की।