लालकुआं । स्थानीय कोतवाली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी कुमारी सुमन ने क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिन के भीतर नगर में जनता दरबार लगाने के साथ साथ नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन हल्द्वानी कुमारी सुमन क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं सुन रही थी। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहां कि नगर से गुजरने वाले भारी वाहन तेज प्रेशर हॉर्न बजाकर नगरवासियों का जीना हराम कर देते हैं। क्षेत्रवासियों ने लालकुआं से रुद्रपुर और हल्द्वानी से लालकुआं के बीच चलने वाले ऑटो और विक्रम चालकों द्वारा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह खराब करने का आरोप लगाते हुए उसे अविलंब दुरुस्त करने की मांग की।
साथ ही क्षेत्र में स्थानीय उद्योगों द्वारा फैलाए जा रहे जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। क्षेत्रवासियों ने स्थानीय तहसील में नोटरी की नियुक्ति, पटवारियों की तहसील में ही तैनाती सहित कई समस्याओं पर अपने सुझाव दिए। क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए मजिस्ट्रेट कुमारी सुमन ने कहा कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए वह 15 दिन के भीतर नगर पंचायत लालकुआं में जनता दरबार लगाएंगे। साथ ही यातायात व्यवस्था एवं प्रदूषण के मुद्दे पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इसका उचित समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, सहायक अभियोजन अधिकारी हरीशचंद्र भट्ट, कोतवाल रवि कुमार सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, तहसील की अधिशासी अधिकारी आशा डालाकोटी, ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट, बीना जोशी, अख्तर खान, मोहम्मद हफीज, महेश भट्ट, योगेश उपाध्याय, वसीम अहमद, हरीश बिसौती, कैलाश भट्ट, रविशंकर तिवारी मौजूद थे।