केजरीवाल लुधियाना में करेंगे व्यापार-उद्योग मेनिफेस्टो जारी

चंडीगढ,। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 23 अक्टूबर को लुधियाना में व्यापार और उद्योग मैनीपफैस्टो जारी करेंगे। यह जानकारी पंजाब डायलाॅग समिति के चेयरमैन कंवर संधू और व्यापार और उद्योग विंग के प्रमुख अमन अरोड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि अकाली-भाजपा सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के कारण उद्योगपतियों ने अपने यूनिट दूसरे राज्य में तब्दील कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार वाली नीतियां बना कर व्यापारियों के दिलों में सरकार प्रति भरोसा बहाल करने की बड़ी जरूरत है।
उन्होंने बताया कि अपनी तीन दिवसीय पंजाब पफेरी दौरान 23 अत्तफूबर को अरविन्द केजरीवाल लुधियाना और मंडी गोबिन्दगढ़ में व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे। अरविन्द केजरीवाल मैनीफैस्टो जारी करेंगे और सबंधित लोगों को संबोधन भी करेंगे। 24 अत्तफूबर को तलवंडी साबो में गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होने के बाद केजरीवाल की तरफ से बठिंडा और जालंधर में व्यापारियों के साथ बातचीत करेंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन केजरीवाल बटाला और मोहाली में व्यापारियों को मिलेंगे। केजरीवाल व्यापारियों की मुश्किलें सुनेंगे और उनके हल के लिए सुझाव भी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरपफ से करवाए गए इनवेस्टरस समिट्ट सिर्फ दिखावा था और दूसरें राज्यों में जा रही इंडस्ट्री को रोकने के लिए योग्य वातावरण मुहैया करवाने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि आंकड़े के मुताबिक 18000 से ज्यादा छोटे और दर्मियाने औद्योगिक यूनिट हालिया सालों में बंद हो चुके हैं।