क्रिसमस पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थल रहे गुलजार

Tourist places remain buzzing on Christmas
पर्यटन स्थलों में उमड़े पर्यटक।

देहरादून। Tourist places remain buzzing on Christmas क्रिसमस पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे, जिससे शहर के चैक चैराहों पर बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसकी वजह से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान रहे।

क्रिसमस पर शहर के लंढौर रोड, मलिंगार चौक, लाइब्रेरी, भगत सिंह चैक सहित कई चौक चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि चैक चैराहों पर पुलिस जवान तैनात रहे लेकिन वाहनों की अधिक संख्या और पुलिस फोर्स की कमी से व्यवस्था चरमरा गई।

उधर क्रिसमस पर जोशीमठ से लेकर औली तक पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गई है। औली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।सोमवार को औली में चियर लिफ्ट का मजा लेने के लिए पर्यटकों की लाइन लगी रही। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते औली में सभी होटल और होम स्टे फुल हो गए हैं।

उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली में उमड़ा जनसैलाब
भारत रत्न पूर्व पीएम अटल जी ने उत्तराखण्ड बनाया,पीएम मोदी इसे संवार रहे है : सीएम धामी
52 जोड़ों ने लिए एक साथ लिए फेरे