Took a pledge to follow the path of truth
कई शहरों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, बड़ी संख्या में शामिल हुए अकीदतमंद
देहरादून। Took a pledge to follow the path of truth ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर प्रदेश के कई शहरों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने प्रतिभाग किया और पैगंबर मौहम्मद साहब की ओर से दिखाये गये सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। देहरादून में जुलूस-ए-मोहम्मदी गोसिया मस्जिद से शुरू हो कर पटेल नगर, होते हुए रेंजर्स ग्राउड पहुंचा। इस दौरान जायरीनों का जगह-जगह स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी (ज.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने हरिद्वार जिलाध्यक्ष आलिम अंसारी के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होकर यात्रा का शुभारंभ व जायरीनों का स्वागत किया। दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने देहरादून में जुलूस को झंडी दिखाकर कलियर शरीफ़ के लिए रवाना किया। इस मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर अमन, भाईचारे और इंसानियत का संदेश दिया।
इस मौके पर पीर सैयद अशरफ़ हुसैन क़ादरी नाएब सुन्नी शहर क़ाज़ी देहरादून ने कहा कि मौहम्मद साहब ने मानवता का संदेश दिया है। गरीबों, यतीमों और कमजोंरो की सहायता करने और सबको बराबरी का अधिकार दिये जाने का संदेश दिया है।
इस मौके पर इम्तियाज अहमद, अंसार अहमद, रहीश अहमद, मो.नदीम, वसीम अहमद, इम्तियाज अली, मोहम्मद अलादीन, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद याकूब, फैजान, जावेद, इकराम, इम्तियाजुल, एडवोकेट रियाज, नवाब, अकरम, अयान व गुड्डू आदि उपस्थित रहे।