पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को लौटाये 99 हज़ार

Police returned 99 thousand to the victim of cyber fraud

Police returned 99 thousand to the victim of cyber fraud

देहरादून| Police returned 99 thousand to the victim of cyber fraud साइबर ठग आजकल साइबर ठगी के नए नए तरीके खोज रहे है जिसके चलते बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काट देने के नाम पर ठगों द्वारा पीड़ित को मैसेज भेजकर मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर पीड़ित के बैंक खाते से कुल रू- 99,000/- (निन्यानबे हजार रुपये) की धोखाधड़ी कर निकासी की गयी है।

लगातार इस तरह की शिकायतें मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस क्रम में बीते 30/11/2022 को आवेदक कमल किशोर शूद निवासी 698 राजेन्द्र नगर स्ट्रीट न0 4 लेन न0 5 देहरादून के साथ साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुआ।

जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के खाते से उपभोग की गयी धनराशि रू- 99,000/- (निन्यानबे हजार रुपये) की धनराशि होल्ड करवाकर पीड़ित के बैंक खाते में वापस करायी गयी।

आवेदक/पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल की उक्त कार्य की सराहना करते हुए आज दिनांक- 13/12/2022 को धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया ।

उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके बैंक खाते से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है।

आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।

जरा इसे भी पढ़े

अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
विपिन रावत की हत्या करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार
कत्ल कर शव के साथ दो दिन तक रहे आरोपी