विपिन रावत की हत्या करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

Husband wife arrested for killing Vipin Rawat

Husband wife arrested for killing Vipin Rawat

देहरादून| Husband wife arrested for killing Vipin Rawat मृतक विपिन रावत के हत्यारे दोनों पति पत्नी को घटना में प्रयुक्त बेसबॉल स्टिक व कार के साथ दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती 25 नवम्बर को विपिन रावत अपने दोस्तों निखिल राणा, शिवानी, व आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक पर खाना खाने आया था।

जब वे लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे तो वहां पर वाहन संख्या 0यूके 07 डीडी 5800 में सवार आरोपी विनीत अरोड़ा व उसकी पत्नी पार्थेविया अरोड़ा व एक अन्य महिला आये जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली गलौच की गई, जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा विपिन रावत व दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई|

आरोपियों द्वारा विपिन के सिर पर बेसबॉल स्टिक से वार किया गया था, जिसमे विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसके बाद मंहत इंद्रेश अस्पताल में विपिन का इलाज चल रहा था, कल उपचार के दौरान विपिन रावत की मृत्यु हो गयी।

पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर व विपिन रावत की मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टर के बयानों के आधार पर अभियुक्त विनित अरोड़ा उर्फ मन्नी व अभियुक्त की पत्नी पार्थेविया अरोडा के नाम सामने आए,जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी,व साथ ही गिरफ्तारी के प्रयास किये गये थे, किंतु अभियुक्तगणों द्वारा न्यायालय से अंतरिम जमानत ली गयी थी।

पुलिस द्वारा विपिन रावत की मृत्यु के बाद अभियुक्तगणों के खिलाफ धारा 302 की बढोतरी की गई ,जिसके बाद कल शाम को प्रिंस चौक देहरादून से अभियुक्त विनीत अरोड़ा, उसकी पत्नी पार्थेविया अरोड़ा को मोहिनी रोड से आज गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणो के कब्जे से राजपुर रोड से घटना में प्रयुक्त कार व अंसारी मार्ग से घटना में प्रयुक्त बेस बाल स्टिक बरामद की गई।दोनों अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस दौरान मामले में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विद्या भूषण नेगी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक नगर कोतवाली प्रमोद शाह शामिल रहे|

जरा इसे भी पढ़े

धारदार हथियार से छात्र पर हमला, हालत गंभीर
कारोबारी से हाथापाई मामले में दरोगा सस्पेंड
नाबालिग छात्रा पर फायर करने वाला गिरफ्तार