Timber loaded loader caught
विकासनगर। Timber loaded loader caught चकराता वन प्रभाग अन्तर्गत देवघार रेंज के कर्मियों ने गश्त के दौरान देवदार प्रकाष्ठ की इमारती लकड़ी से भरा एक लोडर पकड़ा है। वन विभाग ने वाहन को सीज कर दिया है।
मौके से चालक और मालिक फरार हो गये। वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बैरियर पर वन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया।
मुखबिर ने वन विभाग को लकड़ी तस्करी होने की सूचना दी। जिसके बाद वाहनों की सख्ती के साथ तलाशी ली गयी। इस दौरान एक लोडर वाहन त्यूणी बाजार से अटाल की ओर जाते हुए दिखाई दिया।
चालक को चेकिंग की भनक लग गई जिस पर चालक वाहन मोड़ कर वापस बाजार की तरफ भागने लगा। वन कर्मियों ने वाहन का पीछा किया। जिसे देख चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नदी की तरफ वाहन ले गया।
बीच मार्ग पर वाहन को छोड़कर चालक भाग निकला। वन क्षेत्राधिकारी देवघार हरीश चौहान ने बताया कि वाहन चालक और वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है। बताया कि लोडर वाहन चौपाल में रजिस्टर्ड है।
वाहन में देवदार के चौखट, खिड़की, दरवाजे, रोशन दान आदि की इमारती लकड़ी भरी है। वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर वाहन और लकड़ी को कब्जे मे लेकर जब्त किया गया है।
वन विभाग की टीम मे उप रेंज अधिकारी त्रिलोचन कोठारी, वन बीट अधिकारी गबर सिंह रावत, अनिल कुमार, केसरीचंद, विजय कुमार आदि शामिल रहे।
जरा इसे भी पढ़े
दुग्ध विकास मंत्री ने किया आंचल आइसक्रीम का शुभारंभ
पतंजलि फूड पार्क में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
महाराज ने किया माता राजराजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का लोकार्पण