सदमा! जनिए जयललिता के निधन के सदमे से अब तक कितने की हुई मौत

चेन्नई । तमिलनाडु की पूर्व मुख्घ्यमत्री जयललिता के निधन का सदमा लोगों को इस कदर लगा है कि अब तक 470 लोगों की मौत हो गई है। जयललिता की पार्टी एआईएडीएम के दावे के अनुसार अब तक 470 लोग सदमे से मर चुके हैं और पार्टी इन सभी के परिवारों को तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। शनिवार को पार्टी ने 203 लोगों की लिस्घ्ट यह कहते हुए जारी की थी कि जयललिता के निधन के बाद यह सभी उनकी मौत का दुख सहन नहीं कर पाए, बाद में यह संख्या 280 तक पहुंच गई।

सदमे से मरने वाले लोग राज्घ्य के कई शहरों से हैं जिनमें चेन्नई के अलावा वेल्घ्लोर, तिरुवेल्लोर,तिरुवन्नामलाइ, कुîóालोर, कृष्घ्णागिरी, ईरोड़ और तिरपुर जिले के हैं। एआईएडीएमके ने इन सभी लोगों की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिजनों को तीन लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। बता दें कि 22 सितंबर से अस्घ्पताल में भर्ती जयललिता की दिल का दौरा पड़ने के बाद 5 दिसंबर को मौत हो गई थी।