नए साल पर कांग्रेस का मौन उपवास

Congress silent fast on New Year
उपवास पर बैठे कांग्रेसी।

Congress silent fast on New Year

देहरादून। Congress silent fast on New Year कांग्रेस ने नए साल की शुरुआत भाजपा के खिलाफ मौन व्रत रखकर की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम कांग्रेसी नए साल पर गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 1 घंटे तक सांकेतिक उपवास पर बैठे।

कांग्रेस ने नए साल को नए संघर्ष की भावना के साथ शुरू की| कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई, दलित उत्पीड़न और भ्रष्टाचार आदि कई मुद्दों को उठाते हुए संघर्ष संकल्प के रूप में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में अपने स्थानीय सरोकारों को देखते हुए भाजपा हराओ उत्तराखंडियत बचाओ या फिर उत्तराखंडियत बचाओ भाजपा हराओ के थीम और कॉन्सेर्ट के साथ उतरेगी।

इसके अलावा महंगाई हटाओ भाजपा हराओ, रोजगार बढ़ाओ भाजपा हराओ, किसान नौजवान बचाओ भाजपा हटाओ, छोटा व्यापारी मजदूर बचाओ भाजपा हराओ, यह सब हमारे चुनाव कैंपेन का हिस्सा होंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हमने जो कार्यक्रम किए हैं, उन कार्यक्रमों में भाजपाई ढोल की पोल, यह सब चुनाव तक कार्यक्रम रहेंगे। साथ ही पूर्ण रोजगारयुक्त उत्तराखंड की बात करेंगे।

बता दें कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अपने नए साल की शुरुआत मौन उपवास रखकर की। इस दौरान कांग्रेस जनों ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित किए। उसके बाद धरना देकर 1 घंटे का मौन उपवास रखा।

जरा इसे भी पढ़े

नववर्ष के अवसर पर राज्यपाल ने दी बधाई
भाजपा में फिर सिर फुटव्वल
सभी के प्रयासों से बनेगा उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्य : सीएम धामी