सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

Three killed, three others injured in road accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन।

Three killed, three others injured in road accident

बागेश्वर। Three killed, three others injured in road accident बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब पौने चार बजे पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग से होते हुए बागेश्वर को आ रही थी। फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की रोड से नीचे रोड पर गिर गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और खोज बचाव का काम शुरू किया। अभियान चलाकर सभी मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। जिन्हंे अस्पताल ले जाया गया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि हादसे में इरशाद अहमद, असलम और साजिद की मौत हो गई है। मोहम्मद सुलेमान, जहरान खान और आकाश घायल हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।