Three arrested in land fraud
देहरादून। Three arrested in land fraud राजधानी दून में भूमाफियाओं के हौंसले कितने बुलंद है इसकी बानगी मसूरी रोड स्थित एक भूखंण्ड के सौदे में सामने आयी है। यहां भूमाफियाओं द्वारा इस जमीन के सौदे में नकली जमीन मालकिन को दिखा कर एक व्यक्ति से लाखों रूपये की ठगी कर ली गयी, जिन्हे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज दीपक कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी किताबघर मसूरी द्वारा शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया कि उनके द्वारा मसूरी रोड स्थित एक भूखंण्ड का सौदा रवि शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ब्राहमणवाला, यशवीर सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी चुक्खुवाला तथा हितेश अरोड़ा व सतवीर सिंह के साथ किया गया था।
उक्त भूमि के सम्बन्ध में 70 लाख की पेमेन्ट कर दी गयी थी। बताया कि जब वह दाखिल खारिज कराने पहुंचे तो पता चला कि जिस महिला प्रेमो देवी की भूमि उनके द्वारा खरीदी गयी है उसकी मृत्यू 2017 को ही हो गयी थी। इस मामले में धोखाधड़ी का अहसास होते ही उन्होने सम्बन्धित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
जमीन का सौदा एक करोड़ में हुआ था
मामले में पुलिस द्वारा जब जांच की गयी तो मामला सही पाये जाने के बाद पुलिस ने इस धोखाधड़ी में फर्जी प्रेमोदेवी बनी नसीमा पत्नी स्वं इस्लाम, हितेश अरोड़ा व सोनिया पत्नी पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामला बहुत गम्भीर है जिसमें अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मसूरी में स्प्रिंग रोड पर करीब 4 बीघा जमीन है, जमीन की असली मालकिन प्रभो देवी की वर्ष 2017 में ही मौत हो चुकी हैं। पुलिस के अनुसार इस मामले में सत्यवीर नामक प्रोपर्टी डीलर ने बुजुुर्ग महिला नसीमा को नकली प्रभो देवी बनाकर खड़ा किया और जमीन का सौदा कर लिया कुल जमीन का सौदा एक करोड़ में हुआ।
जिसमें करीब 50 लाख पहले बाद में कुल 70 लाख रुपए देते हुए रजिस्ट्री भी करा ली गई। लेकिन दाखिल खारिज से पहले क्रेता दीपक कुमार को निवासी किताबघर मसूरी को वास्तविकता का पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जरा इसे भी पढ़े
प्रेम प्रसंग में चली गोलियां, एक की मौत, एक की हालत नाजुक
ठगी मामले में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
ईश्वरन डकैती कांड में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार