The unemployed marched to the CM’s residence
कांस्टेबल भर्ती में एज लिमिट बढ़ाने की मांग
गांधी पार्क में एकत्रित हुए सैकड़ों बेरोजगार युवा
देहरादून। The unemployed marched to the CM’s residence राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ो की संख्या में बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान बेरोजगारों ने करो या मरो रैली के नारे लगाते हुए हुंकार भरी। बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं के अतिरिक्त पदों की मांग को लेकर हल्ला बोला।
अपनी मांगों को लेकर सबसे पहले बेरोजगार गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने युवाओं को एक सभा के माध्यम से संबोधित किया। साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवा पैदल मार्च निकालते हुए दिलाराम चौक से होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ें। पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को न्यू कैंट रोड स्थित हाथी बड़कला में बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।
इस बीच प्रदर्शनकारी युवा अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़ी कुसुम लता बौड़ाई ने कहा सरकार ने एक महीने पहले उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन अब तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा मे छूट नहीं दी गई है। उनकी यह जायज मांग है, क्योंकि कोरोना काल मे जो युवा वंचित रह गए थे।
उन्हें भी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा पुलिस भर्ती में महिलाओं के अतिरिक्त पदों को भी बढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन सरकार की तरफ से उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिसके बाद आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच की ठानी।
जरा इसे भी पढ़े
लोकसभा चुनाव : शक्ति प्रदर्शन में बॉबी पंवार ने राजनीतिक पार्टियों के उड़ाए होश
आखिर क्यों गिरफ्तार हुए बॉबी पंवार ?
बॉबी पंवार समेत सभी युवाओं को मिली जमानत