शिक्षकों के हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं

time witness

अल्मोड़ा । अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की जिला बैठक में जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की सिफारिशों को सार्वजनिक करने की मांग उठाई गई। कहा गया कि शिक्षकों के हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालिका परिसर में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वह काफी समय से पदोन्नति के लिए गठित इरशाद हुसैन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं, इसके बाद भी अब तक उनकी कोई सुध ही नहीं ली जा रही है। आयोग की सिफारिशों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर शीघ्र ही राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। संगठन को मजबूत बनाने के लिए एसोसिएशन की ब्लॉक इकाइयों का पुनर्गठन करने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर आगामी जनपदीय अधिवेशन के लिए कार्ययोजना भी तय की गई।

इस मौके पर एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर भूपाल सिंह कोहली व महासचिव पद पर सुंदर लाल आर्य मनोनीत किए गए। इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष संजय कुमार भाटिया, मदन शिल्पकार, आइपी ह्यूमन, सुरेंद्र सिंह, हरीश लाल, दिनेश टम्टा, नीलिमा कोहली, दीप चंद्र आगरी, कमल कांत, नरेश चंद्र, संजीव कुमार, राकेश चंद्र समेत विभिन्न विकास खंडों से पहुंचे शिक्षक मौजूद थे।