रिश्वत मामले में कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

CBI arrested two officers of Cantt Board
सीबीआई का वाहन।

CBI arrested two officers of Cantt Board

देहरादून। CBI arrested two officers of Cantt Board केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने गढ़ी कैंट बोर्ड से दो अधिकारी और कर्मचारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों ने नक्शे के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता से मकान का नक्शा पास करने की एवज में 25000 रूपए की रिश्वत मांगी गई थी। इसी के आधार पर सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया।

वहीं कैंट कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है। कैंट बोर्ड में तैनात एलडीसी रमन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने रिश्वत की रकम कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के कहने पर शिकायतकर्ता से मांगी थी।

फिलहाल, सीबीआई दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई्र ने आरोपियों के दस्तावेज कब्जे में ले लिए है।

जरा इसे भी पढ़े

चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की कविताओं में अटूट प्रकृति प्रेम झलकता है : सीएम
कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष के तीन सदस्यीय समिति के गठन पर सवाल उठाए
वन विभाग के फिजूल खर्च पर राज्य सरकार ले संज्ञान : करन माहरा