उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का 7वां मामला

7th case of Coronavirus infection

7th case of Coronavirus infection

देहरादून। 7th case of Coronavirus infection उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। उसे देहरादून स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमित युवक कुछ ही दिन पूर्व विदेश से लौटा है।

उत्तरखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो चुकी है। हालांकि, इनमें से दो स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक सात मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार को आई रिपोर्ट में युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

इससे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु आइएफएस, एक अमेरिकी नागरिक, स्पेन से लौटे एक युवक व दुबई से लौटे सेलाकुई के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने बताया कि सैन्य अस्पताल में भर्ती 45 वर्षीय युवक में कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान ही कुछ दिन पूर्व बीमार का सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग मरीज के संपर्क में आए अन्य सभी लोगों की जानकारी जुटा रहा है।

जरा इसे भी पढ़ें

बीजेपी कार्यकर्ता ध्यान दें कि कोई गरीब भूखा न सोए : सीएम
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का छठा मामला आया सामने
सीएम ने मंत्रियों को सौंपी जिलेवार जिम्मेदारी