The car fell into the ditch, two people died
श्रीनगर। The car fell into the ditch, two people died ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान खांकरा के पास हादसा हो गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। खाई से दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
जरा इसे भी पढ़े
बेकाबू ट्रक ने कई लोगों कुचले, एक की मौत
यात्रियों की कार खाई में गिरी, एक की मौत
नहाने के दौरान नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत