बुझाई गई अस्पताल में लगी आग, सीएम ममता मौके पर पहुंचीं

कोलकाता । सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एसएसकेएम अस्पताल में लगी भीषण आग को दोपहर बाद बुझाने में सफलता मिल गई। राज्य के दमकल मंत्री शोभन चटर्जी के मुताबिक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। बाद में घटनास्थल पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आग लगी या लगायी गयी, इसकी जांच करायी जायेगी। आग रोनाल्ड राॅस बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी थी। आग की खबर पाकर मौके पर दमकल के 19 इंजन पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये।

आग से रोगियों और उनके परिजनों में दहशत व्याप्त हो गयी, हालांकि रोगियों को बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के समय एसएसकेएम अस्पताल में कुल 200 मरीज भर्ती थे और  चार रोगियों का आॅपरेशन चल रहा था। आग लगने की खबर पाकर मौके पर अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता पुलिस के अधिकारी पहुंचे। साथ ही मौके पर पश्चिम बंगाल मेडिकल एसोसिएशन के अधिकारी भी पहुंच गये। इसके अलावा वहां विधायक डाॅ निर्मल मांझी और मंत्री अरूप विश्वास भी पहुंचे। दमकल की ओघ्र से बताया गया है कि आग से अस्पताल में विशेष नुकसान नहीं हुआ है।