पंचायत में गोली चलाने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

The accused of firing in Panchayat was injured
घायल आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

रूड़की। The accused of firing in Panchayat was injured रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को  उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार  पकड़ा गया बदमाश सालियर गांव में हुए गोलीकांड का आरोपी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक पंचायत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी, जिसमें नईम नाम का युवक घायल हुआ था। घायल युवक ने पुलिस को बताया था कि गोली रोहित राणा नाम के एक युवक ने चलाई है और रोहित बाबू हत्याकांड में आरोपी रह चुका है। साथ ही ये भी बताया गया था कि रोहित हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

गंगनहर कोतवाली पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सालियर और रुड़की के बीच में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान गंगनहर पुलिस को बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया, जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वो बाइक मुडाकर भागने लगा, इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस की गोली लगने से युवक घायल हो गया। युवके घायल होने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

पुलिस की मानें तो घायल का नाम रोहित पुत्र महावीर सिंह निवासी करौंदी, भगवानपुर (हरिद्वार) है। वहीं, घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और फिर अस्पताल में भी बदमाश से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ के बाद दो पेट्रोल पंपों में डकैती डालने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
फरार चल रहा कैदी मुठभेड़ में घायल
मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी