टिहरी एक्रो फेस्टिवल का हुआ शानदार आगाज

Tehri Acro Festival got off to a great start
प्रेम चंद्र अग्रवाल ।


टिहरी। Tehri Acro Festival got off to a great start 5 दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का शुक्रवार से शानदार आगाज हो गया है, इस एक्रो फेस्टिवल में देश विदेश के 130 पायलट प्रतिभाग कर रहें हैं। प्रदेश के वित्त, शहरी विकास व आवास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने टिहरी एक्रो फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए सभी को बधाई दी गई।

उन्होंने कहा टिहरी झील के पूरे क्षेत्र की सुंदर छठा में जल क्रीड़ा एवं साहसिक खेलों के लिए अपार संभावनाएं हैं। कहा की पैराग्लाइडिंग में पी-1 से पी-4 में अलग अलग श्रेणी में लगभग 43 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

इस मौके पर वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि साहसिक खेलों के लिए और जनपद टिहरी की आर्थिकी बढ़ाने के लिये टिहरी झील में कई संभावनाएं हैं। पैराग्लाइडिंग की सफलता, पर्यटन की निरंतरता व देश विदेश में अपनी पहचान बनाए रखने को यह अच्छी शुरूआत है। यहां के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा व तमाम तरह के टूरिज्म बढ़ने से आर्थिकी बढ़ेगी।

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वावधान में कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित टिहरी एक्रो फेस्टिवल का शुक्रवार को शुभारंभ हो चुका है, जो 28 नवंबर तक चलेगा। फेस्टिवल में भारत सहित 28 देशों के 130 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 50 विदेशी व 80 भारत के विभिन्न राज्यों के पायलट शामिल हैं। पैराग्लाइडरों की और से टैक ऑफ पॉइंट प्रतापनगर से उड़ान भरकर कर कोटी कालोनी में लैंडिंग की जा रही है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ पुनीत तोमर, अपर मुख्य कार्याधिकारी पर्यटन यशवीन पुंडीर, सीईओ मंत्रा पैराग्लाइडिंग कम्पनी तानाजी ताकवे, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, महामंत्री उदय रावत, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, सहासिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी सभासद विजय कठेत, जनप्रतिनिधि खेम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े


वाईगोरस आइकॉन इंडिया के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज
रैम्प वॉक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मिस फ्रेश फेस सब प्रतियोगिता हुई आयोजित