नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल एवं रीना बनी तीज क्वीन

Teej program organized
मारवाड़ी तीज सम्मेलन के दौरान महिलाएं।

Teej program organized

गेस्ट एंट्री में आरुषि तीज क्वीन चुनी गईं
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित तीज कार्यक्रम 

देहरादून। Teej program organized अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित तीज कार्यक्रम में नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल एवं रीना बनी तीज क्वीन। वहीं गेस्ट एंट्री में आरुषि तीज क्वीन चुनी गईं। एस्लेहॉल स्तिथ एक होटल में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  रीना गर्ग, रेखा पुंडीर, सीमा गोयल, सरिता रानी, दीपा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। कार्यक्रम लहरिया बंधेज की थीम पर रखा गया था जहां सभी महिलाएं लहरिया बंधेज की साड़ियां पहन के पहुंची।

तीज क्वीन को जज करने के लिए तेजस्वनी ग्रुप की फाउंडर प्रिया गुलाटी एवं ओनर सैफरन लीफ सिंधु गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम में नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल एवं रीना बनी तीज क्वीन। वहीं गेस्ट एंट्री में आरुषि को तीज क्वीन बनाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रमा गोयल ने सभी को तीज की बधाई दी।

कार्यक्रम में संगीता अग्रवाल, अर्चना सिंघल, आरुषि, गुलशन, नीलम अग्रवाल, नूपुर गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, रेखा, नवीता गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, रीना गर्ग, दीपा, प्रीति, रानी अग्रवाल एवं पारुल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

डबल मर्डर का आरोपी दुर्दांत बदमाश टमाटर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने किया वात्सल्य योजना का शुभारम्भ
हरदा व गणेश गोदियाल ने कांग्रेस का झंडारोहण कर किया चुनाव का आगाज