जानिए कहाँ शुक्रवार को मदरसा बंद रखने पर होगी कड़ी कार्रवाई

madarsa

गुवाहाटी । असम शिक्षा मंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा ने राज्य के सभी मदरसों को शुक्रवार को खुला रखने का निर्देश जारी किया है। जो भी मदरसा इस आदेश का उल्लंघन करते पाया जाएगा, उसके विरूद्ध शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को कठोर निर्देश जारी किया गया है। अन्य शिक्षा संस्थानों की तरह मदरसों में भी रविवार को ही साप्ताहिक अवकाश होगा। वहीं छह दिसम्बर को मदरसा के शुक्रवार वाले साप्ताहिक अवकाश को लेकर चर्चा करने के लिए मदरसा शिक्षक-कर्मचारी संस्था शिक्षा मंत्री के साथ एक बैठक में इसको लेकर अपनी बातें रखेंगे।

वहीं असम मदरसा छात्र संस्था ने शिक्षा मंत्री के कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि देश के किसी भी राज्य में मदरसा में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश का चलन नहीं है, ऐसे में असम में ऐसा क्यों है। इस मुद्दे को लेकर मदरसा शिक्षक-कर्चमारी संस्था व मदरसा छात्र संस्था शिक्षा मंत्री के अवकाश संबंधी बयान को लेकर अपनी सहमति जताई है। वहीं कुछ मुस्लिम संगठनों ने मंत्री के बयान का विरोध करना आरंभ कर दिया है। साथ ही इसको धार्मिक आजादी पर हमला करार दिया है।