मुस्लिम समाज में खुशहाली और तरक्की लाने का बीड़ा उठाया

लखनऊ । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुस्लिम समाज में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करते हुए उनमें खुशहाली और तरक्की लाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मुस्लिमों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने के लिए मदरसा खोलेगा। इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश में सबसे पहले मदरसा खोलकर की जायेगी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा खोले गये मदरसों में बच्चों को मजहबी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी दी जायेगी। जिससे वे अपने व अपने समाज का जीवन स्तर उठा सकें। इसके लिए मंच की तरफ से अशफाक उल्ला खां चेरिटेबल ट्रस्ट बनाया गया है। इसके अध्यक्ष पुणे के मो0 लतीफ मकदूम है। इस ट्रस्ट के अन्तर्गत स्कूल व मदरसे खोले जायेंगे। पुणे, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में मदरसे खोले जायेंगे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक महिरजध्वज सिंह ने  बताया कि मंच अपने दीन व मजहब पर कायम रहते हुए देश में खुशहाली व तरक्की और इंसानियत का पैगाम देने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि आज के यांत्रिक दौर में मुस्लिम बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम देना बहुत जरूरी है। सिंह ने कहा कि मुस्लिम मंच का मकसद मुल्क को एक नई राह की ओर ले जाना है। मुल्क में एक ओर तो लोग जातिवाद और धर्मवाद के सहारे राजनीतिक आकांक्षाएं पूरी करने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर मंच फिरकापरस्ती मिटाने और मजबूत हिन्दुस्तान बनाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि गरीब महिलाओं की मद्द के लिए जकात फण्ड की स्थापना की जायेगी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच तलाक शुदा गरीब महिला विधवाओं व उनके बच्चों की आर्थिक रूप से मद्द करेगा। मंच ऐसी महिलाओं के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जिसमें किताबें,कपड़े व स्कूल की फीस शामिल है व्यवस्था करेगा। प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के 100 बच्चे व महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।