Swati Semwal in Akkad Bakkad Rafoo Chakkar web series
इस दीपावली स्वाति का परिवार मनाएगा दोगुनी खुशियां
देहरादून। Swati Semwal in Akkad Bakkad Rafoo Chakkar web series उत्तराखंड की स्वाति सेमवाल एक साथ 240 देशों-प्रदेशों पर छा जाएगी। बड़ी स्टार बनी स्वाति सेमवाल की इस दीपावली के मौके पर दस एपिसोड की अक्कड़-बक्कड़ रफू चक्कर ( Akkad Bakkad Rafoo Chakkar ) वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो रही है। जो कि एक साथ 240 देशों और प्रदेशो में रिलीज होगी। जिसको लेकर उत्तराखंड में रहने वाली स्वाति की फैमिली के लिए ये दीपावली दोगुनी खुशी देने वाली हो गयी है।
कोरोना जैसे विकट हालातों के बाद अमेज़न प्राइम जैसे बड़े प्लेटफार्म की ये सीरीज कल (आज) को रिलीज हो रही है। जिसमें स्वाति ने बेहद दमदार भूमिका निभाते हुए अपने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
बरेली की बर्फी और फन्ने खां फ़िल्म में एक्टर राजकुमार राव के अपोज़िट काम करने वाली स्वाति मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के थान गांव की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग देहरादून के मार्शल स्कूल से हुई है।
स्वाति वर्ष 2007 में मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और इसके साथ ही उनका रुख बॉलीवुड की ओर हो गया था। इस दौरान स्वाति ने एक्टर, राइटर और डायरेक्टर बतौर भी काम किया। स्वाति ने मुम्बई से ही कॉल पर बताया कि वे इस रिलीजिंग के दौरान उत्तराखंड आना चाहती थी लेकिन बेहद व्यस्त हैं।
फुर्सत मिलते ही सबसे पहले अपने उत्तराखंड के लोगों को प्यार और सहयोग देने के लिए उनका उत्तराखंड आना होगा। स्वाति ने बताया कि वेब सीरीज में वह एक ऐसी बैंक स्केमर की भूमिका निभा रही है जो कि एक गुंडी है और वसूली करती है।
दूसरों के लिए मिसाल
सिनमिट कम्युनिकेशन के ओनर दलीप सिंधी ने कहा कि वर्ष 2007 में मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने के साथ ही स्वाति का जो संघर्ष शुरू हुआ था वो अब सबके लिए मिसाल बन गया है। बताया कि मिस उत्तराखंड की अन्य कंटेस्टेंट को भी इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
जरा इसे भी पढ़े
मोहब्बत के पैगाम से नफरतों को मिटाना होगा : डॉ. फारूक
मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के कड़े निर्देश