विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की वापसी पर राज्यसभा ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Sushma swaraj

नई दिल्ली,। स्वास्थ्य कारणों से लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के बाद राज्यसभा में गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की वापसी पर सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। शून्य काल के दौरान पहली पंक्ति में सुषमा स्वराज को देखते ही उनके स्वागत में राज्यसभा के सदस्यों ने डेस्क को थपथपाना शुरू कर दिया और यह तब तक जारी रहा जब तक उन्होंने इसे हाथ जोड़ कर स्वीकार नहीं किया।

65 वर्षीय स्वराज का अभिवादन करते हुए डिप्टी चेयरमैन पी जे कुरियन ने उनके स्वस्थ व लंबे जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, ‘स्वस्थ सुषमा को देख हम सब खुश हैं।’ सुषमा स्वराज ने इन बधाईयों को स्वीकार किया। टी सुब्बारामी द्वारा उठाए गए अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा इस पर विस्तृत बातचीत करनी होगी। प्रश्नकाल के दौरान मंत्री ने सदस्यों के सवालों का भी जवाब दिया। गत 10 दिसंबर को एम्स में स्वराज का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। कल वे लोकसभा में भी उपस्थित हुई थीं।