राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर एक शख्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी इस मामले पर
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से 3 सप्ताह में जवाब मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने गौरक्षा के
नाम पर गुंडागर्दी करने वालों संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई
करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत छः राज्यों को नोटिस जारी किया है.। नोटिस वाले राज्य के
नाम महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, गुजरात राजस्थान एंव झारखंड शामिल है। इस मामले की अगली
सुनवाई तीन मई को होगी। याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला ने राजस्थान के अलवर में हुई एक घटना
का हवाला देते हुए कहा की गोरक्षा के नाम पर दलितों एंव अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा
को रोकने की मांग की गई थी। कहा गया कि इस तरह की हिंसा करने वाले संगठनों पर उसी तरह
से पाबंदी लगाई जाए, जैसी सिमी जैसे संगठनों पर लगी है। मामले की पिछली सुनवाई के दौरान
कोर्ट ने इन राज्य के सरकारों से जवाब मांगा था, लेकिन जब कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया
तो कोर्ट ने नोटिस जारी किया गया।