मुंबई। हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म रईस में लैला मैं लैला… पर थिरक कर दर्शकों को दीवाना बनाने वाली सनी लियोनी एक नई मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। मामला नोएडा में ऑनलाइन ठगी के मामले में पकड़े गए आरोपी अनुभव मित्तल का है, जिसकी पार्टियों में सनी लियोनी शामिल रही हैं। मामले की जांच करने वाली स्पेशल टास्क टीम के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सनी लियोनी से मित्तल के साथ रिश्तों को लेकर पूछताछ हो सकती है।
खबरों के मुताबिक, मित्तल की दो पार्टियों में सनी लियोनी शामिल हुई थीं। जानकारी में कहा गया है कि वे मित्तल की दोनों पार्टियों में शामिल होने के लिए विशेष रूप से मुंबई से नोएडा पंहुची। इनमें से एक पार्टी मित्तल के जन्मदिन पर थी। इस पार्टी में सनी के साथ अमीषा पटेल भी नजर आ रही है। मित्तल को 3700 करोड़ के घोटाले के केस में पकड़ा गया है। पुलिस इस बाबत सनी लियोनी से पूछताछ कर सकती है कि नोएडा की पार्टियों में शामिल होने के लिए उनको कितना पेमेंट मिला और ये पेमेंट किस माध्यम से मिला। इस बारे में अभी तक सनी लियोनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।