State government is providing better facilities for film production
सीएम ने सातवें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किया प्रतिभाग
देहरादून। State government is providing better facilities for film production मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्वर सिटी में सातवें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। फिल्म निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्मकारों के हित में फिल्मांकन की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी गई है। अब एक सप्ताह में फिल्मांकन की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।
आज सिल्वर सिटी में आयोजित सातवें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सम्मिलित हुआ। सरकार द्वारा नई फिल्म नीति के माध्यम से फिल्म निर्माण हेतु बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे उत्तराखण्ड तेजी से फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। pic.twitter.com/rWbRGqWndV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 11, 2022
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले समय में फिल्म मेकर्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड एक्सप्रेस वे से दिल्ली से देहरादून का सफर महज दो से ढाई घंटे में किया जा सकेगा।
उत्तराखण्ड अध्यात्म व योग की धरती है। प्रदेश का लगभग 70 प्रतिशत भूभाग प्राकृतिक सुंदरता व वनों से घिरा हुआ है जो फिल्मांकन के लिये अनुकूल है। इस अवसर पर आयोजक राजेश शर्मा ने सभी अतिथियों एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का भी धन्यवाद किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक सुरेश गड़िया, फिल्म निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर, रोहित राय, करण प्रधान, अभिनेत्री रूपा गांगुली, दीपा चिखलिया, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी आदि उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सीएम धामी से की भेंट
महिलाओं से संबंधित अपराधों में पुलिस जांच त्वरित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाए
मुख्यमंत्री ने किया विकास पुस्तिका ‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का“ का विमोचन