Beti bachao beti padhao अभियान कार्याशाला का आयोजन
देहरादून। कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ (Beti bachao beti padhao)’’ अभियान कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापक रूप से कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों को पुरूष प्रभूत्व समाज में सुरक्षित करने व उनके अधिकार, उत्तराधिकार, सम्मान, शिक्षा, संरक्षण हेतु व्यापक प्रयास व जनजागरूकता चलाये जाने पर चर्चा की गयी और ओवर हेड प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय, राज्य व जनपदीय लिंगानुपात के महिला व बाल लिंगानुपात के आंकड़ों को स्पष्ट किया गया।
जरा इसे भी पढ़ें : नमिता कालरा ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
बाल विकास विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस एस.के सिंह, ने ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’’ अभियान की आवश्यकता ओर जरूरत को बताते हुए सभी विभागों को अपने स्तर पर व्यापक सहयोग के माध्यम से महिलाओं के हितों और संरक्षण के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि जनपद के एक-एक आंगवाड़ी केन्द्र को गोद लें और बाल कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की माॅनिटिरिंग भी करें और स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण तथा अन्य बालक-बालिकाओं के हितों की बातों का प्रचार-प्रसार करें।
केवल बेटी वाले परिवारों को कुछ प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया जाये
उन्होने यह भी सुझाव दिया कि विभिन्न कार्यालयों में तैनात ऐसे कार्मिक जिनके पास केवल एक या एक से अधिक बेटियां हैं उन्हे कुछ विशेष अवसरों पर पुरस्कृत किया जाय साथ ही समय-समय पर कुछ क्षेत्रों में सामुहिक भ्रमण करते हुए एक या एक से अधिक केवल बेटी वाले परिवारों को कुछ प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया जाय। उन्होने कहा कि जब एक महिला को आप माॅ, पत्नि और बहन के रूप में देखना चाहते हो तो बेटी के रूप में क्यों नही जैसे संदेश का प्रचार-प्रसार करें और भारत में बेटियों को लेकर आ रहे विभिन्न आंकड़े बड़े भयावह हैं हमें उनको बदलने पर कार्य करना होगा और अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : कुंवारी गांव में पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर
इस दौरान ‘‘ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया तथा बेटियों की सुरक्षा हेतु ‘संकल्प’ भी लिया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट मनुज गायेल, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल एवं अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।