राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव, एकता और विकास यात्रा का प्रतीक : गणेश जोशी

State Formation Day is a symbol of our pride

देहरादून। State Formation Day is a symbol of our pride उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रदेश के कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव, एकता और विकास यात्रा का प्रतीक है। इस अवसर पर होने वाले आयोजन राज्य के हर वर्ग को जोड़ने का माध्यम बनें, इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रभावी समन्वय किया जाए। बैठक में मंत्री जोशी ने आगामी आयोजनों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 06 नवम्बर को हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

वहीं 07 नवम्बर को पंतनगर में कृषक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की सुविधा, व्यवस्थापन और प्रचार-प्रसार के लिए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाएं, ताकि कार्यक्रम राज्य स्थापना की भावना के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।

बैठक में कृषि सचिव डा0 एसएन पाण्डेय, सैनिक कल्याण सचिव दीपेन्द्र चौधरी, वर्चुअल माध्यम से पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नैनीताल, जिलाधिकारी उधमसिंहनगर सहित विभागों के अन्य अधिकारियों एवं संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन तथा पंतनगर में कृषक सम्मेलन की तैयारियों के बाबत सुबे के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी 29 अक्टूबर (बुधवार) को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल के दो दिवसीय दौरे पर रहेगें। जहां 29 अक्टूबर को प्रातः 1045 बजे कृषक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

वहीं इसी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी दोपहर 0145 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां पूर्व सैनिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

पेयजल से संबंधित सभी विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए : गणेश जोशी
स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य : गणेश जोशी
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं : गणेश जोशी