राज्य आपदा निधि के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

State Disaster Fund

देहरादून। State Disaster Fund मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन को लेकर राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए समिति की ओर से कई प्रस्तावों को संस्तुति प्रदान की गई।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्यों की गुणवत्ता और भौतिक प्रगति की निरंतर समीक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को स्वीकृत प्रस्तावों के लिए जारी फंड और कार्यों की भौतिक प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। साथ ही विभागों से एमसीआर (मंथली कंसॉलिडेटेड रिपोर्ट) निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में सिंचाई विभाग को विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित नियोजन अभियंता समिति को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी प्रस्ताव को भेजने से पहले समिति द्वारा उसके तकनीकी और वित्तीय पहलुओं का परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए।

मुख्य सचिव ने सचिव आपदा को निर्देश दिए कि राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठकों में ईएनसी, पीडब्ल्यूडी को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए स्पष्ट नॉर्म्स तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल की स्थिति और प्रकृति के अनुसार हर कार्य की आवश्यकताएं अलग हो सकती हैं, इसलिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप ही कार्य किया जाना चाहिए। जहां संभव हो, वहां वेजिटेटिव प्रोटेक्शन वर्क को भी प्राथमिकता दी जाए।

इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को देहरादून जनपद के अंतर्गत विभिन्न कैनाल सिस्टम को दुरुस्त करने, नहरों के सुधारीकरण एवं मजबूतीकरण से जुड़े प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. वी. षणमुगम, विनोद कुमार सुमन, आनंद स्वरूप, अपर सचिव रंजना राजगुरु सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

CLF एवं SHG के उत्पादों के भुगतान अतिशीघ्र किया जाए : आनन्द बर्द्धन
प्रत्येक कर्मचारी का सर्विस बुक डाटा किया जाए अपडेट : बर्द्धन
पशुओं में उत्पादकता बढ़ाए जाने के लिए नस्लवाद लक्ष्य निर्धारित किए जाएं : आनन्द बर्द्धन