बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय गरुड़ को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग एक बार पिफर जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस आशय का एक ज्ञापन छात्रासंघ और अभाविप ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। प्राचार्य को सौपे ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि गरुड़ महाविद्यालय के छात्रा छात्राओं को परीक्षा देने के लिए 22 किमी दूर बागेश्वर जाना पड़ता है। इसके लिए घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। इससे समय की काफी बर्बादी होती है। साथ ही छात्रा छात्राओं को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द इस संबंध् में निर्णय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अभाविप के कैलाश रावत, छात्रासंघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक खुल्बे, गणेश गिरी, पंकज बोरा, हरीश रावत, प्रेमा आर्या, भावना सजवाण आदि शामिल थे।