Social workers distributed educational material
आराकोट के आपदा प्रभावित बच्चों को दी गई किताबे
देहरादून। Social workers distributed educational material विगत दिनों उत्तरकाशी जनपद के आराकोर्ट में आई आपदा से प्रभावित छात्रों को देहरादून के समाजसेवियों ने शिक्षण सामग्री व एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई है।
आराकोर्ट, टीकोची व चिंवा इंटर काॅलेज के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को पाठड्ढ पुस्तकें, कोपिया, ज्योमेट्री बाॅक्स व बैग उपलब्ध कराए हैं। मोरी तहसीलदार बीआर स्याल की मौजूदगी में यह सामग्री छात्रों को वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तरकाशी के मोरी ब्लाॅक में आराकोर्ट के पास बादल फटने की घटना घटित हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ था।
आराकोर्ट, टीकोची व चिंवा में स्कूली छात्रों की किताबे और शिक्षण सामग्री भी आपदा की भेंट चढ़ गई थी, इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून के समाजसेवियों ने इन छात्रों को शिक्षण सामग्री व बैग आदि उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया।
देहरादून से 4 सदस्यीय दल ने बुधवार को आराकोर्ट पहुंच कर आपदा प्रभावित स्कूलों के अध्यापकों की मौजूदगी में तहसीलदार के हाथों से छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मोरी के तहसीलदार आर बी स्याल, हाजी इकबाल हुसैन, अहमद हसन, एमएस मलिक, मोहम्मद शाहनजर, राजकीय आर्दश इंटर कालेज आराकोट के अध्यापक नरेश रावत, कुशाल सिंह राणा, ओमप्रकाश, लायक राम, इंटर कालेज टिकोची के अध्यापक कैलाश चौहान, इंटर कालेज चिंवा के अध्यापक मंदीप सिंह, निवर्तमान प्रधान जगदीप सिंह राणा उर्फ बन्टू राणा, संजय राणा आदि मौजूद रहे।
सहयोग प्रदान करने वालों में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बिलालुर्रहमान, डोल्फिन स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, निदेशक दून पीजी काॅलेज संजय चौधरी, साइबर रैडिक्स एकेड़मी के निदेशक अंकुर चंद्रकांत, लायन्स क्लब सेलाकुइ के पूर्व चेयरमैन लतीफ चौधरी, क्रीमी आइसक्रीम के मेहरा जी, अनिल अग्रवाल, संजय मुदगल, ताराचन्द सेमवाल, मधु जैन, अनिल डोभाल, सुमित ग्रोवर, पंजाब नेशनल बैंक युनियन के सचिव गोपाल तोमर, कोहिनूर ज्वैलर्स के हाजी इकबाल हुसैन, इंदर बुक एजेंसी के सुनेजा, हर्षवर्धन, मोहम्मद शाहनजर आदि शामिल है।
जरा इसे भी पढ़ें
चुनाव ड्यूटी में तैनात बस चालक शराब के नशे में धुत, गिरफ्तार
स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर स्थिति, उत्तराखण्ड पर लगा जुर्माना
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन पर कब्जा