SIT has been formed in Sukhwant Singh suicide case
देहरादून। SIT has been formed in Sukhwant Singh suicide case ऊधमसिंहनगर के थाना आईटीआई के ग्राम पैग़ा निवासी सुखवन्त सिंह द्वारा आईटीआई व पैग़ा पुलिस पर उसकी शिकायत की अनदेखी करने व पुलिस की अनदेखी के चलते तंग आकर उधमसिंह नगर के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के चलते आत्महत्या को विवश होने का आरोप लगा हल्द्वानी के एक होटल में आत्महत्या करने के मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा इस पूरे प्रकरण को सीधे अपने हाथों में लिया है।
विभाग के अधिकारियों पर लगे आरोपों व प्रकरण की निष्पक्ष जांच को मुख्यालय द्वारा आईजी एसटीएफ़ नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। इस एसआईटी में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर वन्दना वर्मा, जनपद चंपावत के निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट व उपनिरीक्षक मनीष खत्री शामिल है।
एसआईटी द्वारा इस मामले में मृतक द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो एवं मृतक द्वारा ई-मेल के माध्यम से पुलिस को की गयी शिकायत, जिसमें मृतक द्वारा जिनके खिलाफ शिकायत दी थी व शिकायत की अनदेखी में ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मियों के विरुद्ध लगाए गए आरोपो की भी जांच की जाएगी।
इस जांच को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप द्वारा इस पूरे प्रकरण में निलंबित हुए 3 उपनिरीक्षक, 01 अपर उ.नि., 01 मुख्य आरक्षी, 07 आरक्षी कुल 12 पुलिस कर्मियों को कुमाऊं से गढ़वाल परिक्षेत्र में स्थानांतरित करते हुए तत्काल जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग स्थानान्तरित कर दिया गया है।
जरा इसे भी पढ़े
विनय त्यागी हत्याकांड में एसआईटी करेगी जांच
वित्तीय अनियमितता वाली सहकारी समितियों की होगी एसआईटी जांच
केदार सिंह भण्डारी की गुमशुदगी की जांच को एसआईटी गठित करने की मांग











