Shock to find dead body of newborn
देहरादून। Shock to find dead body of newborn मसूरी रोड पर नवजात की सिर कटी लाश मिली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों में सिर कटे नवजात की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी।
जानकारी मिलते ही कोतवाल दिगपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ये लाश किसने यहा फेंकी है, इसका पता लगाने के लिए इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देर रात को किसी ने नवजात के अर्ध कटे शव को सड़क किनारे फेंका है। आसपास के हॉस्पिटलों से भी बच्चे के बारे में जानकारी ली जा रही है। शायद उसी से नवजात के बारे में कुछ पता चल जाए। इस मामले में पुलिस ने गहन पड़ताल शुरू कर दी है।
जरा इसे भी पढ़े
दो पक्षों में चले धारदार हथियार, कई घायल
पिरान कलियर सेवादार को गोली मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार
चार दोस्तों ने मिलकर पांचवें को मौत के घाट उतारा