शिक्षामित्रों का सचिवालय कूच, पुलिस से नोक-झोंक

Shiksha mitra go to Secretariat
सचिवालय कूच करते शिक्षामित्रों को रोकती पुलिस।
Shiksha mitra go to Secretariat

देहरादून। Shiksha mitra go to Secretariat अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने शिक्षामित्र क्रान्तिकारी महासंघ के बैनर तले धरना स्थल परेड ग्राउंड में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सचिवालय कूच किया। पुलिस ने सचिवालय कूच कर रहे शिक्षामित्रों को धरना स्थल के पास ही रोक दिया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोक-झोंक भी हुई।

वहीं शिक्षा निदेशालय में प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा का आमरण अनशन आज 8वें दिन भी जारी रहा। सरकार के उदासीन रवैये से आक्रोशित प्रदेश भर के सैकडों शिक्षा मित्रों ने सचिवालय कूच किया| उन्होने कहा कि हम सरकार कि किसी भी दमनकारी नीति से डरने वाले नही है|

हम न्यायोचित माॅंग समानता के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन तक लड़ते रहेंगे। जब तक शासनादेश निर्गत नहीं किया जाता तब तक आंदोलनात्मक गतिविधियां व आमरण अनशन जारी रहेगा। सरकार जब तक सरकार हमारा समायोजन नहीं करती तब तक हम प्रदेश भर के समस्त शिक्षा मित्र शिक्षा निदेशालय में ही डटे रहेगें।

शिक्षामित्रों ने सचिवालय कूच किया तो पुलिस ने उन्हें धरना स्थल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान शिक्षामित्रों की पुलिस के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई।

प्रदर्शकारियों में अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा, बालदत्त शर्मा, सर्वानंद, भगवान सिंह गुसाई, महावीर रावत, पंकज, दिनेश, प्रवीन, चित्रा राणा, अरूणा, संध्या, चंद्रा, जसवन्ती, प्रियंका, मिनू, सुन्नी, उषा, सतीश, आरती, गंुजन, राकेश भट्रट, विमला, ममता, राशी, विनोद राणा, सुषमा, मधु, राजेंद्र तेजपाल, नत्थी सिंह मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :