नई दिल्ली । दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सेवा कर का कथित तौर पर भुगतान नहीं करने के मामले में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से इनकार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सानिया मिर्जा के प्रतिनिधि ने सेवा कर अधिकारियों के समक्ष कुछ दस्तावेज जमा कराए और कहा कि तेलंगाना सरकार से उन्हें जो एक करोड़ रुपये मिले हैं, वह ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहन राशि थीद्य यह राशि राज्य का ब्रांड दूत बनने के लिए नहीं थी।
गौरतलब है कि इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए सानिया को 16 फरवरी को तलब किया गया था। समन को लेकर कल सानिया का चार्टर्ड एकाउंटेंट उनकी ओर से सेवा कर अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ क्योंकि सानिया विदेश में हैं।