पीएम मोदी शरीयत कानून में संसोधन करें : ठाकरे

मुंबई । तीन तलाक प्रथा पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर शिवसेना अध्यक्ष उद्भव ठाकरे ने कहा है कि न्यायालय का आदेश मुसलिम समाज के लिए एक आइना है। अब प्रधनमंतत्री नरेंद्र मोदी को शरीयत कानून में संसोधन  करना चाहिए। न्यायालय ने कहा है कि तीन तलाक प्रथा महिलाओं का अपमान है। शिवसेना अध्यक्ष उद्भव ठाकरे ने कहा है कि शरीयत में बदलाव नोटबंदी की ही तरह देशभत्तिफ और क्रांतिकारक होगा।

ठाकरे ने सवाल करते हुए कहा है कि क्या शरीयत में बदलाव संभव है? नोटबंदी का विरोध् करने वालों को जिस तरह से देशद्रोही ठहराया गया है, उसी तरह मुस्लिम पर्सनल लाॅ के नाम पर महिलाओं का छल करने वालों को देशद्रोही ठहराया जाए और सजा दिए जाए। नोटबंदी का समर्थन करने वाले इस मामले में बोलने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश के विधनसभा चुनाव में मुस्लिमों के मत पर भाजपा की निगाह ठहरी हुई है।