मुंबई,। पंजाब के गायक और एक्टर दिलजीत दोशांज का बाॅलीवुड में क्रेज बढ़ता जा रहा है। अपनी पहली फिल्म उड़ता पंजाब के बाद उनको बाॅलीवुड से लगातार नई फिल्मों के आॅपफर मिल रहे हैं। उनको लेकर ताजातरीन खबर ये है कि करण जौहर और सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनियों द्वारा पार्टनरशिप में बनाई जाने वाली फिल्म में दिलजीत दोशांज को भी शामिल किया गया है।
अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले हाल ही में दिलजीत को फिल्म कनेडा के लिए कास्ट किया गया है, जिसमें वे एक बार फिर अनुष्का शर्मा के साथ काम करेंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर भी हैं। अनुष्का के साथ दिलजीत उनकी होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म फिल्लौरी में भी काम कर रहे हैं, जो इस साल मार्च में रिलीज होने जा रही है। अनुष्का शर्मा ने संकेत दिए हैं कि जल्दी ही फिल्लौरी का ट्रेलर लाॅन्च होने जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज डेट 24 मार्च बताई गई है।