एसजीआरआर को मिली 150 एमबीबीएस सीटों की मान्यता

SGRR gets recognition of 150 MBBS seats

SGRR gets recognition of 150 MBBS seats

एमसीआई ने मेडिकल काॅलेज को पत्र भेजकर दी सूचना
महंत इन्दिरेश अस्पताल की व्यवस्थाओं को पाया दुरुस्त
सीटों की मान्यता उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गौरव की बात
हर साल राज्य को मिलेगें 150 डाॅक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेंगे नये आयाम

देहरादून। SGRR gets recognition of 150 MBBS seats श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज में एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया (एमसीआई) ने मान्यता दी है।

मेडिकल काउंसिल की टीम ने हाल ही में मेडिकल काॅलेज व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का इंस्पैक्शन किया गया था। इंस्सपैक्शन के दौरान मेडिकल काॅलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर (आधरभूत सुविधाएं), फेकल्टी की संख्या, फेकल्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए शोध पत्र, छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाने वाले मेडिकल संसाधन, लैब, हाईटेक लाइबे्ररी की क्षमता सहित कई महत्वपूर्णं मापदण्डों का अवलोकन एवम् परीक्षण किया जाता है।

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज ( SGRRMC) व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया ने सभी कसौटियों पर खरा पाया|

इसी के आधार पर एमसीआई ने श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज को 150 सीटों पर मान्यता प्रदान की। यह जानकारी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार मेहता ने दी।

डाॅ.मेहता ने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया की ओर से 24 सितम्बर 2020 को पत्र भेजकर 150 एमबीबीएस सीटों पर अनुमति की सूचना दी गई है।

काबिलेगौर है कि श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज में एमबीबीएस की 150 सीटें व पीजी की 94 सीटें संचालित हैं। वर्ष 2015 में मेडिकल काॅलेज की एमबीबीएस सीटों को 100 से बढ़ाकर 150 किये जाने की अनुमति दी गई थी।

वर्ष 2020 में एमसीआई द्वारा 150 सीटों की मान्यता प्रदान कर दी गई है। राज्य को हर वर्ष 150 नए डाॅक्टर मिल सकेंगे।

जरा इसे भी पढ़े

कृषि बिल साजिश के तहत पारित किया गया
महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
त्रिवेंद्र सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्याः उमा सिसोदिया