पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कल एक पत्रकार पर गंभीर टिप्पणी करने के मामले पर सफाई देते हुयें कहा कि पत्रकार ने जो सवाल किया वह अच्छा नहीं था और सवाल पूछने वाले पहले सपा का संविधान पढ़ें। अखिलेश ने कल एक वरिष्ठ टीवी संवाददाता पर तिखी टिप्पणी के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा देखिये पत्रकार ने जो सवाल किया वह ठीक नहीं था और वह कुछ जानते ही नहीं हैं मेरे बारे में। एक वरिष्ठ पत्रकार ने मुझसे कहा कि आपके घर का झगड़ा टीवी चैनलों पर बहुत अधिक चल गया जिसकी कारण से चुनाव में सपा की हार हुई। सपा प्रमुख ने कहा क्या आपको मेरा ही घर मिला था। मैं नहीं चाहता कि कोई एक ही सवाल बार-बार पूछा जाये। उन्होने कहा कि आखिर किसके परिवार में झगड़ा नहीं होता हैं उनका माना हैं कि परिवार में झगड़ा भी पार्टी की हार का एक कारण बना है।
सपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव कह रहे हैं कि अखिलेश को चुनाव के बाद अपने वादे के अुनसार सपा अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिये उन्होंने कहा कि आप हमारी पार्टी का संविधान पढ़ लें, चुनाव आयोग का संविधान पढ़ लें फिर सवाल करें। इसी सवाल पर अखिलेश ने एक टीवी चैनल के वरिष्ठ संवाददाता पर बेहद तिखी टिप्पणी करते हुए कहा था तुम्हारे जैसे ही लोगों की वजह से ही देश बरबाद हो रहा है। अखिलेश ने मीडिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में होने वाली किसी भी घटना की खबर को टीवी पर उनकी तस्वीर के साथ दिखाया जाता था और कहा कि क्या अब आप में से किसी की हिम्मत है कि मौजूदा मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाकर खबर दिखा दे। उनका कहना साफ हैं कि सहारनपुर में दंगा हुआ, इलाहाबाद में एक परिवार की हत्या की गयी एंव प्रतापगढ़ में एक वकील का कत्ल हो गया क्या ये खबरें मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ दिखा सकते हैं इस तरह से मीडिया पर गंभीर आरोप लगे हैं।