सेवा, समर्पण व दयालुता हमें श्रेष्ठता प्रदान करते है

Service dedication and kindness
हनुमान धाम अंजनीग्राम में पूजा-अर्चना करती राज्यपाल बेबी रानी मौर्य।
Service dedication and kindness

देहरादून/हल्द्वानी। Service dedication and kindness असहाय एवं दरिद्र लोगों की सच्ची सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती है। सेवा, समर्पण, दयालुता जीवन के वह तत्व हैं जो हमें श्रेष्ठता प्रदान करते है। यह विचार प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हनुमान धाम प्रांगण अंजनीग्राम में श्री हनुमान धाम परिवार की ओर से आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय महाकुम्भ के अवसर पर व्यक्त किये।

उन्होंने हनुमान धाम पहुंचकर अंजनी पुत्र हनुमान की विधिवत् पूजा अर्चना भी की। उन्होने कहा श्री हनुमान इस कल्युग के जीवित जाग्रत देवता हैं वह अजर अमर है भक्तो के कष्टों एवं संकटों का निवारण करने वाले हैं इसलिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है। उन्होने कहा सेवा समर्पण भक्ति का भाव एवं गुण से दृष्टिगोचर होता है|

हमें चाहिए कि हम श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उनके इन गुणोें को आत्मसात करते हुये समाज व देश के साथ ही गरीबों की भी सेवा करें। उन्होने हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से हनुमान धाम परिसर में बनाये जा रहे दिव्यांग सेवा केन्द्र की प्रशंसा करते हुये कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए यह पहल काफी अनुकरणीण एवं प्रशंसनीय है।

दो दिवसीय उत्सव का शुभारम्भ

राज्यपाल श्रीमती मौर्य द्वारा श्री हनुमान धाम परिसर मे वृक्षारोपण भी किया गया। श्रीमती मौर्य द्वारा देश व प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली, अमनचैन, शान्ति एवं समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ भी किया गया, शंख ध्वनि, नगाड़ों एवं मंत्रोचार के बीच दो दिवसीय उत्सव का शुभारम्भ हुआ।

आचार्य श्री विजय के करकमलों द्वारा नयनाभिराम दरबार के समक्ष पवित्र ज्योत का प्रज्ज्वलन किया गया, विभिन्न रागों पर आधारित श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री हनुमानाष्टक एवं भजनों की शृंखला देशभर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। भगवान आशुतोष एवं उनके रूद्रावतार अंजनी के लाल की लीलाओं पर आधारित नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। आचार्य विजय द्वारा अंजनी के लाल विषय पर प्रेरक प्रवचन प्रस्तुत किये गये।

विश्वविख्यात निर्देशक पं0 हरिवंश द्वारा प्रस्तुत संकट मोचन नाम त्यारो नृत्य नाटिया का भी आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया जिसको दर्शकों एवं भक्तों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम मे जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के अलावा ट्रस्ट के मनोज कुमार, मनोज काण्डपाल, सुशील कुमार तायल,राजीव अग्रवाल, सुनील कुुमार गोयल, दिनेश अग्रवाल, आईसी बंसल, पवन सिंघल आदि उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़ें