सावित्री देवी हत्याकांड का खुलासा, गांव का युवक ही निकला कातिल

Savitri Devi murder case exposed

Savitri Devi murder case exposed

श्रीनगर। Savitri Devi murder case exposed पौड़ी के पाबौ के बगड़ गांव में बुधवार दोपहर हुई 78 साल की बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि बुजुर्ग महिला की हत्या गांव के ही एक युवक ने की है। साथ ही आरोपी ने लूटपाट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की।

सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा ने बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि बुधवार को पत्री चौकी के बगड़ गांव में बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक नवीन रावत (24) निवासी बगड़ गांव को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण हत्या के पीछे फेरी वालों का हाथ होने की आशंका जता रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो गांव का व्यक्ति ही हत्या का आरोपी पाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 90 हजार की नकदी के साथ ही जेवर बरामद कर लिये हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल व आसपास जांच की. साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की गई। उन्होंने से बताया कि आरोपी नवीन रावत को पौड़ी से सतपुली जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। आरोपी नोएडा में मजदूरी का काम करता है।

आरोपी युवक को बुजुर्ग महिला के घर में अकेले रहने की जानकारी थी। वह लूट के इरादे से गया था, लेकिन इस दौरान बजुर्ग महिला ने उसे देख लिया और उसे रोकने की कोशिश की। आरोपी ने इस दौरान बुजुर्ग महिला को धक्का दे दिया और सामने पड़े डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया और इसके बाद वह फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस की पूरी टीम ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया है। कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या व लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जरा इसे भी पढ़े

सब इंस्पेक्टर पर बिल्डर से अवैध वसूली और धमकाने का आरोप
ग्राम प्रधान के भतीजे की पत्थरों से कुचल कर हत्या
पानी को लेकर आनंद की हुई थी हत्या, एक गिरफ्तार