‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ संचालित करने के सीडीओ ने दिए निर्देश

'Save girl child, educate girl child'
सीडीओ बैठक लेते हुए।

‘Save girl child, educate girl child’

देहरादून। ‘Save girl child, educate girl child’ मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट में ,‘‘बेटी बचाओ , बेटी पढाओ’’ कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु महत्वपूर्ण एंव आवश्यक निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग ने बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सेवायोजन विभाग के समन्वय से बेटियों हेतु विकासखंड स्तर पर कैरियर कांउसिलिंग कार्यक्रम संचालित करते हुए बेटियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न विभागों , पदों की कार्यशैली एंव कार्य प्रकृति की जानकारी तथा तैयारी के सम्बन्ध में मार्गदर्शिका हो ताकि बेटियां अपनी रूचि अनुसार अपना कार्यस्थल चुन सके।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर के माध्यम से बेटियों को दी जाए।कहा कि विकासखंड स्तर पर  कार्यक्रम आयोजित करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में सफल महिलाओं को बुलाकर बालिकाओं से संवाद कराए तथा उनकी संघर्षध्सफलता की कहानी से बच्चों को बताएं।

बेटीयोंध्महिलाओं को टूरिस्ट गाईड , वाहन चलाने , मोबाईल रिपेयरिंग के साथ ही योग्यता रूचि अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही बेटी के जन्म पर उत्सव के रूप में मनाया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत स्तर पर रोस्टरवार बेटी की बात कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिला प्रधानध्प्रतिनिधि वाले गांव में कार्यक्रम चलाए साथ ही जीन अभिभावकों की एक ही बेटी है अथवा बेटियां है उनको सम्मानित एंव प्रोत्साहित भी किया जाए।

विकासखंड वार सर्वे कराते हुए महिलाओंध्बेटियों की हिमोग्लोविन जांच, सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच, स्थानीय न्यूट्रियशियन के फाईदे की जानकारी, नियमित योगा एवं व्यायाम करने हेतु प्रेरित करने, पुलिस के सहयोग से सैल्फ प्रशिक्षण देने, ग्राम स्तर पर पैंटिग प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी को वर्षवार संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों का कलैंडर बनाते हुए कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकार, बाल विकास मोहित चैहान, जिला सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, पुलिस, शिक्षा, समाज कल्याण सहित सम्बन्धित विभागोें के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त सी.डी.पी.ओ उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े


वृहद स्वच्छता अभियान की तैयारियों की सीडीओ ने की समीक्षा
हम समाज में भाईचारा चाहते हैं और हमारा पैगाम मोहब्बत : गामा